अबकी बार भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं! इस टीम पर थमा वर्ल्ड कप 2027 जीत का दांव – माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

वनडे वर्ल्ड कप 2027

नई दिल्ली, 7 सितंबर 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अभी से बड़ा दावा कर दिया है। उनका मानना है कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका उठाएगा।

माइकल वॉन की भविष्यवाणी ने मचाया हलचल

4 सितंबर को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर 27 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीती। इससे पहले उन्होंने पहला मैच भी 7 विकेट से जीता था और 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

इस जीत के बाद माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा –
“मुझे लगता है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका उठाएगा।”

क्या चोकर्स टैग से बाहर निकलेगा साउथ अफ्रीका?

1991 में वापसी करने के बाद से साउथ अफ्रीका ने कई दिग्गज खिलाड़ी दिए, लेकिन वर्ल्ड कप ट्रॉफी अब तक हाथ नहीं लगी।

  • 1992 में बारिश ने उनका सपना तोड़ा।
  • 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल टाई होकर बाहर होना पड़ा।
  • 2007 में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा।
  • 2015 में न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में झटका दिया।
  • 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रन नहीं बचा पाए।

यही कारण है कि इस टीम को “चोकर्स” का टैग मिल गया। लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं।

2025 बना साउथ अफ्रीका का टर्निंग पॉइंट

2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद, जून 2025 में साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह उनका दूसरा ICC टूर्नामेंट था, इससे पहले 1998 में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

इसके तुरंत बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतकर उन्होंने दिखा दिया कि अब यह टीम सिर्फ हार की कहानियां नहीं लिखेगी, बल्कि आने वाले समय में इतिहास पलटेगी।

2027 वर्ल्ड कप का पूरा प्लान

  • टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर 2027 में होगा।
  • मेजबान देश – दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया।
  • कुल 54 मैच खेले जाएंगे।
    • 44 मैच साउथ अफ्रीका में।
    • 10 मैच जिम्बाब्वे (हरारे और बुलावायो)।
    • 10 मैच नामीबिया (राजधानी विंडहोक)।

साउथ अफ्रीका में मैचों की मेजबानी करने वाले 8 शहर होंगे – जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, पोर्ट एलिज़ाबेथ (गेकेबरहा), ब्लोमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *