भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पांच मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 के लिए नहीं चुना गया, जिस पर फैंस ने काफी नाराजगी जताई थी.
हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ इंडिया ‘ए’ टीम का कप्तान बनाया है. इसी बीच, श्रेयस अय्यर ने अपने पसंदीदा पांच खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो अपने खास शॉट्स के लिए मशहूर हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी जिनके हुक शॉट और कवर ड्राइव के श्रेयस अय्यर दीवाने हैं.
रोहित शर्मा के हुक शॉट के दीवाने हैं अय्यर
क्रिकेट में हर खिलाड़ी का अपना एक अलग स्टाइल होता है. हालांकि कई खिलाड़ी हुक शॉट खेलते हैं, लेकिन रोहित शर्मा को इस शॉट का मास्टर माना जाता है. जब भी वे इस शॉट को खेलते हैं, तो गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर ही जाती है.
जब श्रेयस अय्यर से पूछा गया कि कौन सा खिलाड़ी सबसे बेहतरीन हुक शॉट खेलता है, तो उन्होंने बिना सोचे-समझे रोहित शर्मा का नाम लिया. यही वजह है कि सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर भी रोहित के इस शॉट के दीवाने हैं. रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी कई बार रोहित की इस खासियत की तारीफ कर चुके हैं.
अय्यर ने इन दिग्गजों का भी लिया नाम
रोहित शर्मा के अलावा, श्रेयस अय्यर ने रैपिड फायर राउंड में और भी कई खिलाड़ियों का नाम लिया. जब उनसे पूछा गया कि सबसे बेहतरीन कवर ड्राइव कौन खेलता है, तो उन्होंने तुरंत विराट कोहली का नाम लिया. विराट के कवर ड्राइव की पूरी दुनिया दीवानी है और कोई दूसरा बल्लेबाज इस शॉट को इतनी खूबसूरती से नहीं खेल पाता है.
इसके बाद, उन्होंने ऑन ड्राइव के लिए सचिन तेंदुलकर को चुना, जो इस शॉट को खेलने में माहिर थे. स्क्वायर कट के लिए वीरेंद्र सहवाग और स्ट्रेट ड्राइव के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम लिया.
बता दें कि रिकी पोंटिंग का स्ट्रेट ड्राइव क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन शॉट्स में से एक माना जाता है. वे तकनीक, ताकत और फुटवर्क के दम पर इस शॉट को बेहतरीन तरीके से खेलते थे.
श्रेयस अय्यर बने कप्तान
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ होने वाली दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को इंडिया ‘ए’ टीम का कप्तान बनाया है, जबकि ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान चुना गया है. खास बात यह है कि इस सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज भी श्रेयस की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.