एशिया कप से पहले कोच गंभीर का बड़ा फैसला, साई सुदर्शन और आयुष बदोनी को दिया टीम इंडिया का टिकट

गौतम गंभीर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताकर सुर्खियों में आए गौतम गंभीर अब अपनी नजरें एशिया कप 2025 पर गड़ा चुके हैं। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। उससे पहले गंभीर ने एक अहम कदम उठाते हुए अपने दो चहेते खिलाड़ियों साई सुदर्शन और आयुष बदोनी को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दिलाई है।

गौतम गंभीर के खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका

गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, कई खिलाड़ियों को टीम में आने का सुनहरा मौका मिला है। वरुण चक्रवर्ती और करूण नायर जैसे खिलाड़ी वापसी कर चुके हैं। वहीं गंभीर पर हमेशा से यह आरोप लगता रहा है कि वे अपने करीबी खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं।

दरअसल, गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटॉर रह चुके हैं। उस दौरान आयुष बदोनी ने IPL में डेब्यू किया था और गंभीर की गाइडेंस में खेले थे। अब वही भरोसा एक बार फिर नजर आया है।

दलीप ट्रॉफी में चमके आयुष बदोनी

आयुष बदोनी ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में गजब की बल्लेबाजी दिखाई। उन्होंने सिर्फ 2 मैचों की 3 पारियों में 307 रन बनाए और औसत 153 रहा। इसमें ईस्ट जोन के खिलाफ उनकी नाबाद 204 रनों की पारी सबसे खास रही।

वहीं साई सुदर्शन ने इंग्लैंड ए के खिलाफ मैनचेस्टर में 61 रनों की पारी खेली थी। दोनों खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और यही वजह है कि उन्हें इंडिया ए टीम में जगह मिल गई है।

इंडिया ए टीम और शेड्यूल

भारत ए स्क्वाड (ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ):
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर ब्रार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर
नोट: केएल राहुल और मोहम्मद सिराज केवल दूसरे मैच में खेलेंगे।

IND A vs AUS A शेड्यूल:

  • पहला अनौपचारिक टेस्ट: 16–19 सितंबर 2025, लखनऊ (सुबह 9 बजे)
  • दूसरा अनौपचारिक टेस्ट: 23–26 सितंबर 2025, लखनऊ (सुबह 9 बजे)
  • पहला वनडे: 30 सितंबर 2025, कानपुर (सुबह 9 बजे)
  • दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर 2025, कानपुर (सुबह 9 बजे)
  • तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर 2025, कानपुर (सुबह 9 बजे)

वेस्टइंडीज सीरीज का भी खुल सकता है दरवाज़ा

अगर साई सुदर्शन और आयुष बदोनी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो गौतम गंभीर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा बना सकते हैं। यानी एशिया कप से पहले ही दोनों खिलाड़ियों के पास अपने करियर को नई उड़ान देने का सुनहरा मौका है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *