एशिया कप 2025 में पहली बार दिखेगा अनोखा नजारा – पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की करेंगे कप्तानी

एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस बार आठ टीमें चैंपियन बनने की जंग में उतरेंगी और सारे मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। भारतीय दर्शक रात 8 बजे से इन मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे। सबसे बड़ा रोमांच 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टक्कर में होगा।

लेकिन इस बार का एशिया कप एक और वजह से खास है—क्योंकि यहां पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

सलमान अली आगा संभालेंगे पाकिस्तान की कमान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई पहुंच चुकी है और अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट में सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है।

यह उनका पहला एशिया कप बतौर कप्तान होगा। हाल ही में उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल जीतकर अफगानिस्तान को हराया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि 14 सितंबर को भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ वह दबाव कैसे संभालते हैं।

पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी करेंगे UAE और हांगकांग की कप्तानी

  • यूएई टीम: कप्तान होंगे मोहम्मद वसीम, जिनका जन्म पाकिस्तान के खानेवाल जिले में हुआ था। बाद में उन्होंने यूएई की नागरिकता ली और वहीं से क्रिकेट खेलना शुरू किया।
  • हांगकांग टीम: कप्तानी करेंगे यासिम मुर्तजा, जो सियालकोट (पाकिस्तान) में जन्मे और फिर हांगकांग शिफ्ट हो गए।

यानी इस बार एशिया कप में तीन अलग-अलग टीमें पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों की अगुवाई में उतरेंगी।

भारत के भी दो कप्तान

एशिया कप 2025
एशिया कप 2025
  • टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।
  • वहीं ओमान टीम की कप्तानी करेंगे जतिंदर सिंह, जिनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था।

इस तरह एशिया कप 2025 में कई कप्तानों का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा।

एशिया कप 2025 का शेड्यूल (चुनिंदा मुकाबले)

  • 9 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (अबू धाबी, शाम 6:30)
  • 10 सितंबर – यूएई बनाम भारत (दुबई, शाम 6:30)
  • 12 सितंबर – ओमान बनाम पाकिस्तान (दुबई, शाम 6:30)
  • 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई, शाम 6:30)
  • 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान (अबू धाबी, शाम 6:30)

👉 पहली बार किसी एशिया कप में पाकिस्तान मूल के तीन खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की कप्तानी करेंगे। अब देखना ये होगा कि क्या इनकी लीडरशिप अपनी-अपनी टीमों को जीत दिला पाती है या नहीं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *