437 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उड़ाए होश! 103 साल पहले बना था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत को हमेशा से ही सबसे मजबूत टीमें माना जाता है. खासकर ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी टूर्नामेंट्स में दबदबा रहा है. इस टीम के खिलाड़ियों की काबिलियत का अंदाजा उनके रिकॉर्ड्स से ही लगाया जा सकता है. लेकिन आज हम एक ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की बात करेंगे, जिसने 103 साल पहले एक ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली थी कि आज भी उसकी मिसाल दी जाती है.

जब एक बल्लेबाज ने अकेले बनाए 437 रन

क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन 1927 में बना एक रिकॉर्ड आज भी लोगों को हैरान कर देता है. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट शील्ड में विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच एक मैच खेला गया था. इस मैच में विक्टोरिया की टीम 197 रनों से जीती थी, और इस जीत के हीरो थे बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड.

पोंसफोर्ड ने इस मैच में अकेले 437 रनों की पारी खेली थी! उन्होंने क्रीज पर पूरे 621 मिनट, यानी 10 घंटे से भी ज्यादा समय बिताया था. उनकी इस पारी में 42 चौके शामिल थे, जिसकी बदौलत विक्टोरिया ने पहली पारी में 793 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

ब्रैडमैन भी नहीं तोड़ पाए थे ये रिकॉर्ड

यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ एक बार 400 से ज्यादा रन बना पाए थे. आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी प्रथम श्रेणी मैच में इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है, जो पोंसफोर्ड की पारी को और भी खास बनाता है.

टेस्ट क्रिकेट में भी दिखाया था कमाल

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

पोंसफोर्ड का कमाल सिर्फ प्रथम श्रेणी क्रिकेट तक ही सीमित नहीं था. 1934 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में डॉन ब्रैडमैन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 451 रनों की साझेदारी की थी. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए पहली 400 रनों की साझेदारी थी. उस मैच में पोंसफोर्ड ने 266 और ब्रैडमैन ने 244 रन बनाए थे, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 562 रनों से जीता था.

ऐसा रहा था बिल पोंसफोर्ड का करियर

बिल पोंसफोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 48 की औसत से 2122 रन बनाए. उनके नाम 7 शतक भी दर्ज हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 129 मैचों में 65 की शानदार औसत से 13,819 रन बनाए, जिसमें 47 शतक शामिल हैं.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *