एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो बल्लेबाज़ों ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
पंत और साई सुदर्शन बाहर
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड दौरे पर उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था और डॉक्टर ने कम से कम दो महीने आराम की सलाह दी है। ऐसे में उनके मैदान पर लौटने में अभी वक्त लगेगा।
वहीं साई सुदर्शन का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर फीका रहा था। उन्हें मौके तो मिले, लेकिन वह टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। यही वजह है कि चयनकर्ता अब उनकी जगह किसी और बल्लेबाज़ को आज़मा सकते हैं।
ऋतुराज और नारायण पर चयनकर्ताओं की नज़र
खबर है कि बीसीसीआई वेस्टइंडीज़ सीरीज के लिए ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन और साई सुदर्शन की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल कर सकती है। दोनों ही खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी में गज़ब का प्रदर्शन किया और अपने बल्ले से खूब रन बटोरे।
गायकवाड़ का करिश्मा
वेस्ट ज़ोन की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने चौथे नंबर पर उतरकर 184 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने 206 गेंदों पर ये रन बनाए, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनका स्ट्राइक रेट 89 रहा, जो दर्शाता है कि उन्होंने कितनी तेज़ी से रन बनाए।
जगदीशन का कमाल
साउथ ज़ोन से खेलने वाले नारायण जगदीशन नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ दोहरे शतक से सिर्फ़ तीन रन दूर रह गए। वह 197 रन बनाकर रन आउट हुए। उनकी पारी में 352 गेंदों पर 16 चौके और दो लंबे छक्के शामिल रहे। अगर वह न रन आउट होते, तो शायद डबल सेंचुरी भी उनके नाम हो जाती।
आंकड़े भी हैं दमदार
- ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 2,632 रन बनाए हैं। उनका औसत 41.77 है, जिसमें 7 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
- नारायण जगदीशन ने 52 प्रथम श्रेणी मैचों में 3,373 रन बनाए हैं। उनका औसत 47.50 है। उनके नाम 10 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 321 रन है।
टीम इंडिया में मौका लगभग तय
दलीप ट्रॉफी में इन दोनों बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन ऐसे समय आया है, जब चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। यही वजह है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋतुराज और नारायण का चयन लगभग तय माना जा रहा है।