दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में वेस्ट ज़ोन और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ऐसी पारी खेली जिसने चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। गायकवाड़ ने महज़ 206 गेंदों पर 184 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी में 25 चौके और एक छक्का शामिल था।
यह इनिंग न सिर्फ़ उनकी क्लास और धैर्य का सबूत थी, बल्कि यह भी बता गई कि घरेलू क्रिकेट में वह क्यों सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। वेस्टइंडीज़ सीरीज से ठीक पहले आई इस धमाकेदार पारी ने टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों की कुर्सी हिला दी है।
ऋतुराज की बैटिंग का असर
गायकवाड़ की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ी जैसा रहा। उन्होंने पहले पिच को समझा, फिर आक्रामक गियर में आकर विपक्षी गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। यह इनिंग बताती है कि टेस्ट क्रिकेट में भी वह टीम इंडिया के लिए मज़बूत कड़ी बन सकते हैं।
किन खिलाड़ियों पर लटक गई तलवार?
ऋतुराज के इस प्रदर्शन से सबसे ज्यादा दबाव साई सुदर्शन और करुण नायर पर आ गया है।
- साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू का मौका मिला, लेकिन तीन मैचों में वह सिर्फ 140 रन ही बना सके। उनका औसत 23.33 रहा और सिर्फ एक अर्धशतक आया।
- करुण नायर की कहानी और भी निराशाजनक रही। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बाद वह लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहे। इंग्लैंड दौरे पर दोबारा मौका मिला, लेकिन चार मैचों में आठ पारियों से सिर्फ़ 205 रन ही बना पाए।
दोनों खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन और गायकवाड़ की शानदार फॉर्म अब उनकी जगह पर बड़ा खतरा बन चुकी है।
टीम में चयन को लेकर दबाव
चयनकर्ताओं के लिए अब यह आसान फैसला नहीं होगा। ऋतुराज लगातार रन बना रहे हैं और शानदार लय में हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज़ सीरीज के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ करना लगभग नामुमकिन लग रहा है। लेकिन इसका मतलब यह भी है कि साई सुदर्शन या करुण नायर में से किसी एक, या शायद दोनों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।
कब होगी वेस्टइंडीज़ सीरीज?
एशिया कप के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
- पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दोनों मैच सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे।