एशिया कप 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। यूएई की धरती पर होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। 10 सितंबर को भारत का पहला मुकाबला मेज़बान यूएई से खेला जाएगा। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम सेलेक्शन पर बहस छिड़ गई है।
दरअसल, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की ओर से चुनी गई स्क्वॉड को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि टीम के चुनाव में हुई एक चूक भारत को भारी पड़ सकती है।
मोहम्मद कैफ ने जताई नाराज़गी
मोहम्मद कैफ ने कहा कि इस बार की टीम में ऑलराउंडर्स की कमी है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत ने हाल ही में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप को रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन दमदार ऑलराउंडर्स—अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या—की मौजूदगी में जीता था।
उस समय टीम के पास छह भरोसेमंद गेंदबाज़ और नंबर-8 तक बल्लेबाज़ी का गहरा दम था। लेकिन एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई स्क्वॉड में सिर्फ दो ही ऑलराउंडर—हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल—हैं। कैफ का कहना है कि इस वजह से टीम इंडिया को नया विनिंग कॉम्बिनेशन बनाना पड़ेगा।
वॉशिंगटन सुंदर की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल
कैफ ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए साफ लिखा कि वॉशिंगटन सुंदर का बाहर रहना भारत के लिए बड़ा झटका है। हाल ही में सुंदर शानदार फॉर्म में दिखे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने शतक भी जड़ा था।
टी-20 करियर की बात करें तो सुंदर अब तक भारत के लिए 54 मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 193 रन बनाए और 48 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी से टीम का संतुलन गड़बड़ा सकता है।
हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी नज़र

भारत का एशिया कप अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ शुरू होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज क्लैश माना जा रहा है।
इसके बाद टीम इंडिया को लीग स्टेज का आखिरी मैच ओमान के खिलाफ खेलना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत खिताब की प्रबल दावेदार तो है, लेकिन ऑलराउंडर्स की कमी कहीं ना कहीं चिंता की वजह जरूर है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- शुभमन गिल (उप-कप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पांड्या
- संजू सैमसन
- अक्षर पटेल
- वरुण चक्रवर्ती
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- अर्शदीप सिंह