नई दिल्ली, 7 सितंबर 2025: एशिया कप 2025 की सबसे हाई-वोल्टेज भिड़ंत 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली है। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और टीम इंडिया ने मैच से पहले ही पड़ोसी टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी पकड़ ली है। अब फैंस को लग रहा है कि पाकिस्तान भी RCB की तरह 49 रन पर ही समेटा जा सकता है।
भारत ने बनाया मास्टर प्लान
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उपकप्तानी में भारतीय टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है। कप्तान सूर्या कोई चूक नहीं करना चाहते और कोच गौतम गंभीर भी रणनीति के स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ एकदम सख्त मूड में हैं।
दरअसल, पाकिस्तान टीम हाल ही में अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ खेल रही थी, वहीं उनकी सबसे बड़ी कमज़ोरी सामने आ गई — स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनका संघर्ष।
स्पिन के जाल में फंसा पाकिस्तान
अफगानिस्तान के स्पिनरों ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी। राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ पूरी तरह बेबस दिखे। फखर जमान, कप्तान सलमान आगा और मोहम्मद हारिस जैसे नामी खिलाड़ी भी टिक नहीं पाए और टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी।
भारत ने इस कमजोरी पर नज़र डालते ही मास्टर स्ट्रोक खेलने का फैसला कर लिया है। 14 सितंबर के मुकाबले में टीम इंडिया 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है।
भारत के पास है टॉप-क्वालिटी स्पिन आर्सेनल
दुबई की पिच स्पिनर्स को मदद देती है और भारत के पास इस विभाग में दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं।
- अक्षर पटेल – उनकी टर्निंग गेंदें किसी भी बल्लेबाज़ को परेशान कर सकती हैं।
- कुलदीप यादव – हवा में लूप और वेरिएशन से बल्लेबाज़ को चकमा देने में माहिर।
- वरुण चक्रवर्ती – 2022 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे थे, लेकिन अब उनके 5–6 वेरिएशन किसी के लिए भी सिरदर्द हैं।
- सूर्या के ट्रम्प कार्ड – जरूरत पड़ने पर रिंकू सिंह और तिलक वर्मा भी हाथ आजमा सकते हैं।
गौतम गंभीर की खास रणनीति
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का पाकिस्तान से पुराना हिसाब-किताब है। बतौर खिलाड़ी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बरसाए और अब बतौर कोच वह स्पिन का जाल बुनकर विपक्षी टीम को दबोचने के मूड में हैं।
👉 कुल मिलाकर, पाकिस्तान की बैटिंग स्पिन के सामने कमजोर दिख रही है और भारत का स्पिन आक्रमण उसे पूरी तरह ध्वस्त कर सकता है। अब सबकी नज़र 14 सितंबर को होगी, जब एशिया कप की सबसे बड़ी जंग में ये मास्टर प्लान असली टेस्ट से गुजरेगा।