क्रिकेट का क्रेज सिर्फ फैंस तक सीमित नहीं है, बल्कि नेताओं और दिग्गज हस्तियों तक फैला हुआ है। खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करना तो आम बात है, लेकिन जब कोई देश का राष्ट्रपति खुद किसी खिलाड़ी को मैदान पर ट्रेनिंग दे, तो यह नजारा अपने आप में अलग ही सुर्खियां बनाता है।
हेटमायर को दी राष्ट्रपति ने बैटिंग प्रैक्टिस
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेल रहे हैं। 7 सितंबर को खेले गए मैच से पहले खुद गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली मैदान पर उतर आए और हेटमायर को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई।
वीडियो में राष्ट्रपति अली को हेटमायर को थ्रो-डाउन करते और बैटिंग टिप्स देते हुए साफ देखा जा सकता है। यह नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
राष्ट्रपति की ट्रेनिंग के बाद भी रहा निराशाजनक प्रदर्शन
फैंस को उम्मीद थी कि हेटमायर इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन सभी को निराश करते हुए वह केवल 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड किया।
यही वजह है कि राष्ट्रपति की ट्रेनिंग के बावजूद उनके फ्लॉप प्रदर्शन का वीडियो मज़ाक और चर्चाओं का विषय बन गया।
रोमांचक मुकाबले में गयाना को मिली तीसरी हार
मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद रिज़वान ने सबसे बड़ी पारी खेली और 85 रन बनाए।
जवाब में गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और 5 रनों से हार गई। यह गयाना की इस सीजन की तीसरी हार रही।
टीम के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ मैच को अपने नाम नहीं कर सका।
👉 अब फैंस के बीच सवाल उठ रहा है – जब राष्ट्रपति की ट्रेनिंग भी काम नहीं आई, तो आखिर हेटमायर को अपनी फॉर्म वापस लाने के लिए और क्या करना होगा?