---Advertisement---

RR के 13 वर्षीय बल्लेबाज का धमाका! भारत को दिलाई आसान जीत, सेमीफाइनल में जगह पक्की

Vaibhav Suryavanshi Quick 50 in U-19 Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पाकिस्तान के खिलाफ हार से शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने लगातार दो जीत के साथ वापसी की। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तेज अर्धशतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, इससे पहले गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को सिर्फ 137 रन पर रोक दिया था। सूर्यवंशी ने आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर भारत को सिर्फ 16.1 ओवर में जीत दिला दी।

Picture of Cricket Tadka

Cricket Tadka

At Cricket Tadka, we strive to provide our audience with engaging and informative cricket content. Some of the news articles, updates, and information published on our website may be sourced from third-party websites or platforms.