एशिया कप से ठीक पहले बदला उप-कप्तान, 4 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है और सभी 8 टीमें खिताब जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. यूएई में होने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी.

लेकिन एशिया कप की शुरुआत से कुछ ही घंटे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. हालांकि, यह बदलाव टीम इंडिया में नहीं, बल्कि घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में हुआ है, जिसका फाइनल शुरू होने वाला है. दलीप ट्रॉफी के फाइनल से पहले साउथ जोन की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है.

दलीप ट्रॉफी के फाइनल में बदला उप-कप्तान

दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले साउथ जोन ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन को कप्तान और रिकी भुई को उप-कप्तान बनाया है.

28 साल के बल्लेबाज रिकी भुई, जो सिर्फ 4 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी और 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. हालांकि, इन 4 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले थे.

दो खिलाड़ियों के बाहर होने से हुआ बदलाव

साउथ जोन की टीम में यह बदलाव दो अहम खिलाड़ियों के टीम छोड़ने की वजह से हुआ है. टीम के खिलाड़ी एन जगदीशन और देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ होने वाले मल्टी-डे टेस्ट के लिए इंडिया ‘ए’ टीम में चुना गया है, जिसके चलते वे दलीप ट्रॉफी फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह एंड्रयू सिद्धार्थ और स्मरण रविचंद्रन को टीम में शामिल किया गया है.

फाइनल से पहले के मैचों में देवदत्त पडिक्कल ने 71 गेंदों पर 57 रन बनाए थे, जबकि एन जगदीशन ने 352 गेंदों पर 197 रन की बड़ी पारी खेली थी. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना साउथ जोन के लिए एक बड़ा झटका है.

दलीप ट्रॉफी फाइनल का शेड्यूल

दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच 11 से 15 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा.

साउथ जोन की टीम:

मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), स्मरण रविचंद्रन, मोहित काले, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निजार, एंड्रयू सिद्धार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजपनीत सिंह, एम निधिश, वी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय और बेसिल एनपी.

स्टैंडबाय:

मोहित रेडकर, स्नेहल कुटांकर, ईडन एप्पल टॉम, अजय रोहरा, जी. अनीकीत.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *