T20 Cricket को हमेशा से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन दो साल पहले एक मैच में रनों की ऐसी बारिश हुई कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. एक ही मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 517 रन ठोक दिए. इस दौरान मैदान में चौके और छक्के रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे, और गेंदबाज सिर्फ विकेट के लिए तरस रहे थे.
तो चलिए आपको बताते हैं कि यह रिकॉर्ड-तोड़ मैच कब और कहां खेला गया था.
517 रन का रिकॉर्ड, जब गेंदबाजों ने मानी हार
यह ऐतिहासिक मैच 2023 में सेंचुरियन स्टेडियम में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो खुद में एक बड़ा स्कोर था.
लेकिन हैरानी तब हुई, जब साउथ अफ्रीका ने 259 रन का यह लक्ष्य सिर्फ 4 विकेट खोकर 7 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. इस तरह दोनों टीमों ने मिलकर एक ही मैच में कुल 517 रन बना दिए.
इस मैच में कुल 13 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, जिसमें से 12 गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 से ऊपर रहा. सिर्फ कगिसो रबाडा ही ऐसे गेंदबाज थे, जिनका इकॉनमी रेट 10 से कम था. मार्को जेनसन और मगाला ने अपने 4 ओवर में 50 से ज्यादा रन दिए, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बल्लेबाजों का कहर किस स्तर का था.
टी20 इंटरनेशनल में पहली बार बने 500 से ज्यादा रन
इस मैच में कुल 517 रन बने, और यह पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 500 का आंकड़ा पार किया. इस मैच में कुल 46 चौके और 35 छक्के लगे, जो किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में एक रिकॉर्ड है.
इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों में 118 रन बनाए. लेकिन साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने उनकी पारी पर पानी फेर दिया. डी कॉक ने सिर्फ 44 गेंदों में 100 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
पावरप्ले में बना एक और रिकॉर्ड
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए, साउथ अफ्रीका को एक तेज शुरुआत की जरूरत थी. क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने पावरप्ले (शुरुआती 6 ओवर) में 102 रन बना दिए, जो टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में बना सबसे ज्यादा स्कोर है.
इस मैच में वेस्टइंडीज ने भी एक रिकॉर्ड की बराबरी की, जब उन्होंने कुल 22 छक्के लगाए, जो एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है.