ZIM vs SL:जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच चल रही T20 सीरीज़ का दूसरा मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को सिर्फ 80 रनों पर ऑलआउट कर दिया और फिर महज 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है और अब ट्रॉफी का फैसला 7 सितंबर को होने वाले तीसरे व आखिरी मैच में होगा।
सिकंदर रज़ा बने जिम्बाब्वे के सुपरस्टार
जिम्बाब्वे की जीत में सबसे बड़ा रोल निभाया कप्तान सिकंदर रज़ा ने।
- रज़ा ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट झटके।
- उन्होंने नुवानिदु फर्नांडो (1 रन), कप्तान चारिथ असलांका (18 रन) और दुष्मंथा चमीरा (0 रन) को पवेलियन भेजा।
- उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रज़ा के अलावा ब्रैड इवांस ने भी गजब गेंदबाजी की और 3 विकेट हासिल किए।
श्रीलंका की बल्लेबाजी रही पूरी तरह फ्लॉप
लंकाई बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह नाकाम रहे। शुरुआत से ही टीम लड़खड़ाती रही और आधी टीम महज 38 रन पर पवेलियन लौट गई।
- पाथुम निसांका – 8 रन
- कुसल मेंडिस – 1 रन
- कामिल मिशारा – 20 रन (सबसे ज्यादा स्कोर)
- नुवानिदु फर्नांडो – 1 रन
- कप्तान असलांका – 18 रन
निचले क्रम के बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और टीम 17.4 ओवर में 80 पर सिमट गई।
जिम्बाब्वे ने आसानी से किया चेज़
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत भी थोड़ी डगमगाई, लेकिन टीम ने जल्दी ही मैच पर पकड़ बना ली।
14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जिम्बाब्वे ने लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी।
अब किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी?
अब नज़रें सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक मुकाबले पर हैं। श्रीलंका की टीम एशिया कप 2025 से पहले लय हासिल करना चाहेगी, वहीं जिम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।
👉 कुल मिलाकर, सिकंदर रज़ा ने फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर माना जाता है। सवाल सिर्फ इतना है—क्या फाइनल में भी वो श्रीलंका पर भारी पड़ेंगे?